शिवहर : एसडीएम आरिफ अहसन के नेतृत्व में धनकौल बाजार का औचक छापेमारी की गयी. इस दौरान बाहर में करीब 19 सौ बोरा व बंद गोदाम में भी खाद्यान्न पाया गया. जिसको गंभीरता से लेते हुए एसडीओ ने करीब तीन घंटे तक खाद्यान्न के मालिक की तालाश की. किंतु कोई भी दावेदार सामने नहीं आया.
ऐसी हालत में स्टॉक का संधारण कर बाजार मालिक को नोटिस किया गया कि वे खाद्यान्न के मालिक को सूचना दें. अन्यथा खाद्यान्न जब्त करने की कार्रवाई की जायेगी. बताते चलें कि एसडीएम को गुप्त सूचना मिली की धनकौल बाजार में पीडीएफ के खाद्यान्न की कालाबजारी की जाती है. एसडीओ ने बाजार का त्वरित जायजा लिया. एसडीएम ने बताया कि संबंधित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को जांच का निर्देश दिया गया है. इधर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि एसडीएम के निर्देश के आलोक में जांच की प्रक्रिया जारी है.

