कार्यक्रम आयोजित 24 से 29 अगस्त तक जारी बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन 90 बालिकाओं के बीच डीएमव एसपी ने बांटे प्रमाणपत्र शिवहर : पुलिस केंद्र में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत राइड फॉर जेंडर फ्रीडम के अंतर्गत पुलिस केंद्र में 24 अगस्त से जारी बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण का गुरुवार को […]
कार्यक्रम आयोजित
24 से 29 अगस्त तक जारी बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
90 बालिकाओं के बीच डीएमव एसपी ने बांटे प्रमाणपत्र
शिवहर : पुलिस केंद्र में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत राइड फॉर जेंडर फ्रीडम के अंतर्गत पुलिस केंद्र में 24 अगस्त से जारी बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण का गुरुवार को समापन हो गया.
इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के करीब 90 छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया गया. प्रमाण पत्र डीएम अरशद अजीज व एसपी संतोष कुमार द्वारा दिया गया. मौके पर डीएम अरशद अजीज ने कहा कि वर्तमान परिवेश में बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा का गुर सिखना जरूरी है. लड़कियां घर को चहारदीवारी से निकलकर पढ़ाई, नौकरी व अन्य कार्य कर रही है.
ऐसे में अप्रिय घटना से बचने के लिए बालिकाओं में सेल्फ डिफेंस का ज्ञान होना जरूरी है. कहा परिवार व समाज को लड़कियों की मानसिकता ऐसी बनानी चाहिए. जिससे वे निडर हो सकें व स्वयं को सशक्त के रूप में देखें. मौके एसपी संतोष कुमार ने महिला सशक्तीकरण पर बल देते हुए कहा कि महिलाओं को पुलिस पदाधिकारी व महत्वपूर्ण व्यक्ति का नंबर रखना चाहिए. किसी भी प्रतिकूल परिस्थति में वे पुलिस का मदद ले सकती हैं. कहा कि आत्मरक्षा के गुर सिखने से बालिकाए सबल होगी. इससे उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कहा कि अपनी समस्या पुलिस से रखने में महिलाओं को नहीं हिचकिचाना चाहिए. कहा कि किसी भी परिस्थिति में बलिकाओं के सहयोग के लिए शिवहर पुलिस तत्पर रहेगी.
मौके पर राइड फॉर जेंडर फ्रीडम के राकेश कुमार ने कहा कि महिलाओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण का उद्देश्य बेटियों को शारीरिक हिंसा के खौफ से आजादी दिलवाना है. जिला पुलिस सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत राइड फॉर जेंडर फ्रीडम के संयुक्त प्रयास से 24 से 29 अगस्त तक प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया. जो काफी प्रशंसनीय रहा.