20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीडीओ व प्रमुख ने किया निरीक्षण

डुमरी कसारी : प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार अमन, प्रखंड प्रमुख सरिता देवी एवं उपप्रमुख फुलकुमारी देवी ने विभिन्न विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान कई तरह की गड़बड़ी सामने आयी. प्रमुख पति रूपेश कुमार सिंह ने बताया कि धनहारा आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 26 के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि नामांकित […]

डुमरी कसारी : प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार अमन, प्रखंड प्रमुख सरिता देवी एवं उपप्रमुख फुलकुमारी देवी ने विभिन्न विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया.

इस दौरान कई तरह की गड़बड़ी सामने आयी. प्रमुख पति रूपेश कुमार सिंह ने बताया कि धनहारा आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 26 के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि नामांकित बच्चे 40 के विरुद्ध 33 की हाजिरी बनी हुई थी, जबकि उपस्थिति पंजी के भौतिक सत्यापन में कम बच्चे उपस्थित पाए गए. आंगनबाड़ी केंद्र पर फिल्टर खराब पाया गया एवं बेटिंग मशीन भी खराब पाया गया.
एक बजे तक बच्चों के बीच पोषाहार नहीं परोसा गया था. इस दौरान मध्य विद्यालय धरहरा का निरीक्षण किया गया. जिसमें विद्यालय में पदस्थापित पांच शिक्षकों में से चार शिक्षक उपस्थित थे. एक शिक्षक सुरेंद्र सिंह अवकाश पर थे. किंतु जब उपिस्थति पंजी का अवलोकन किया गया तो पाया गया कि शिक्षक सुरेंद्र सिंह 20 मई से 25 मई तक अनुपस्थित थे. बावजूद पंजी पर सीएल कहीं भी अंकित नहीं था.
विद्यालय में 397 के विरुद्ध 235 बच्चे उपस्थित थे. इस दौरान प्राथमिक विद्यालय धनहार साव टोला का निरीक्षण किया गया.
जिसमें स्थिति संतोषजनक था. प्राथमिक विद्यालय जहांगीर पुर एवं नवसृजित विद्यालय मठ टोला जहांगीरपुर एक ही विद्यालय में शिफ्ट होकर संचालित हो रहे हैं. दोनों विद्यालयों में ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि मध्याह्न भोजन में मीनू का पालन नहीं किया जाता है. अंडा, फल वगैरह बच्चों को नहीं दिया जाता है. इस दौरान मध्य विद्यालय नयागांव का भी निरीक्षण किया गया. जिसमें 601 के विरुद्ध 520 बच्चे उपस्थित पाए गए.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel