प्रर्दशन में शामिल लोग भीमआर्मी के गिरफ्तार सदस्यों कोरिहा करने की कर रहे थे मांग
शिवहर :दिल्ली के तुगलकाबाद में संत गुरु रविदास मंदिर तोड़े जाने के खिलाफ राष्ट्रीय अांबेडकर चेतना मंच के तत्वावधान में विशाल प्रदर्शन किया गया.
मंच के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय से शहर के मुख्य मार्ग होकर समाहरणालय तक आक्रोश मार्च निकाला. नीले गमछों, नीले झंडों और नीले बैनर-पोस्टर लेकर सैकड़ों की संख्या में लोग समाहरणालय गेट पर पहुंचकर प्रदर्शन किया. वही रविदास मंदिर तोड़े जाने का विरोध करने लगे. ये लोग जय भीम और जय गुरु रविदास के नारे लगा रहे थे. अांबेडकर विचार मंच के संयोजक नथुनी चौधरी मुर्तिकार ने कहा कि संत गुरु रविदास 15वीं सदी के एक महान समाज सुधारक थे.
उन्होंने भेदभाव से ऊपर उठकर समाज कल्याण की सीख दी. उनके छह सौ वर्ष पुरानी मंदिर को तोड़ दिया गया है. लोगों की आस्था से जुड़ी इस मंदिर को तोड़ना सरासर गलत है. कहा कि सरकार भीम आर्मी के गिरफतार करीब सौ सदस्यों को रिहा करें, अन्यथा आंदोलन जारी रहेगा. बताया कि प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा गया है.
इधर स्थानीय समस्या की चर्चा करते हुए कहा कि गरोबों का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रतिक्षा सूची में है. किंतु उनका राशन कार्ड उनके पास उपलब्ध नहीं है. इस तरह की विसंगति देखने को मिल रही है. आवेदन करने के बाद भी राशन कार्ड उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. जिसके कारण आवास योजना से गरीब अनुसूचित जाति के लोग वंचित हो रहे हैं.
कहा कि सरकार भीम आर्मी के सदस्यों को शीघ्र रिहा नहीं करती है, तो चक्का जाम कर आंदोलन किया जायेगा. मौके पर संजय गुप्ता, भवेश चंद्र राम, राकेश बैठा, मुन्ना भारतीय,रामविनय पासवान, राकेश चौधरी, शंभू माझी समेत अन्य मौजूद थे. इधर भीम आर्मी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती का अंबेदकर चेतना मंच व विचार मंच के सदस्यों ने भव्य स्वागत किया.
