शिवहर :जिला मुख्यालय स्थित न्यू पुलिस लाइन परिसर में शनिवार को शिवहर पुलिस और राइड फॉर जेंडर फ्रीडम के संयुक्त तत्वावधान में बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा से संबंधित पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कार्यक्र म का आयोजन किया गया.
Advertisement
छात्राओं को सशक्त बनाने के लिए सिखायी जा रही आत्मरक्षा की कला
शिवहर :जिला मुख्यालय स्थित न्यू पुलिस लाइन परिसर में शनिवार को शिवहर पुलिस और राइड फॉर जेंडर फ्रीडम के संयुक्त तत्वावधान में बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा से संबंधित पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कार्यक्र म का आयोजन किया गया. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के नेतृत्व में सेनसुई धीरेंद्र प्रताप, ब्लैकबेल्ट 3, अंतरराष्ट्रीय कोच व निदेशक, पूर्वांचल […]
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के नेतृत्व में सेनसुई धीरेंद्र प्रताप, ब्लैकबेल्ट 3, अंतरराष्ट्रीय कोच व निदेशक, पूर्वांचल नियुद्ध एकेडमी गोरखपुर के प्रशिक्षक द्वारा बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. पांच दिवसीय प्रशिक्षण में उन्हें आत्मरक्षा के लिए जुडो कराटे, ताईक्वांडों व लाठी भांजने तक का प्रशिक्षण दिया जायेगा. एसपी ने कहा कि सरकार ने छात्राओं के भतर अपने बचाव की हिम्मत जुटाने के लिए उन्हे आत्मरक्षा के गुर सिखाने की पहल की है.
कुछ असामाजिक तत्व राह चलती युवितयों के साथ छेड़खानी करते है. जो कानूनी अपराध है. उन्होंने कहा कि ऐसे शरारती तत्वों के विरुद्ध महिलाओं को आगे आकर बेझिझक अपनी आवाज बुलंद करनी चाहिए. इसकी सूचना पुलिस को दें. लिखित में रिपोर्ट दर्ज करावें, ताकि ऐसे शरारती व अपराधिक तत्वों पर लगाम कसी जा सके. एसपी ने बताया कि इसी सभी बिंदुओं को लेकर राज्य सरकार की ओर से सामुदायिक पुलिसिंग एवं महिला सशिक्तकरण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
घर से बाहर विद्यालय, कॉलेज, बाजार व आम रास्ते पर ऐसे शरारती तत्वों से महिलाएं अपनी आत्मरक्षा कैसे कर सकें तथा उससे कैसे मुकाबला कर उसे सबक सिखा सकें. इसके लिए महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर लगाया गया है. जो स्कूली छात्राओं की आत्मरक्षा के लिए उपयोगी सिद्ध होगी.मौके पर कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement