शिवहर : विधानसभा सदस्य सह प्रमुख राधा कांत गुप्ता ने कहा कि शिवहर लोकसभा में भाजपा द्वारा सदस्य बनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सोमवार को पुरनहिया प्रखंड के बखर चांडिया पंचायत में सदस्यता अभियान चलाया गया. जिसमें करीब ढाई सौ से अधिक सदस्य बनाए गए. उन्होंने कहा कि मोदी के प्रति लोगों में अटूट विश्वास है.
सदस्यता अभियान के दौरान लोगों का उत्साह इसका प्रमाण है. भाजपा कार्यकर्ता घर-घर घूमकर सदस्य बना रहे हैं. यह अभियान निरंतर जारी रहेगा. मौके पर जिला अध्यक्ष संजीव कुमार पांडे, मंडल अध्यक्ष शिवलला सिंह जिला उपाध्यक्ष नंदकिशोर चौधरी समेत अन्य मौजूद थे.