9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तार गिरने से मौत पर कर्मी व पदाधिकारी पर होगी प्राथमिकी

बैठक : बिजली विभाग की कार्यशैली पर प्रशासन सख्त शिवहर :जिला पदाधिकारी अरशद अजीज की अध्यक्षता में तकनीकी विभाग के पदाधिकारियों की बैठक की गयीी बैठक में कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल को निर्देश दिया गया कि शिवहर- मीनापुर पथ के निर्माण कार्य में तेजी लाना सुनिश्चित करें. शिवहर जीरोमाइल से न्यायपथ के बाकी बचे सड़क […]

बैठक : बिजली विभाग की कार्यशैली पर प्रशासन सख्त

शिवहर :जिला पदाधिकारी अरशद अजीज की अध्यक्षता में तकनीकी विभाग के पदाधिकारियों की बैठक की गयीी बैठक में कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल को निर्देश दिया गया कि शिवहर- मीनापुर पथ के निर्माण कार्य में तेजी लाना सुनिश्चित करें.
शिवहर जीरोमाइल से न्यायपथ के बाकी बचे सड़क एवं नाली निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें. बैठक में शिवहर जीरोमाइल से न्याय पथ में डिवाइडर का कार्य अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया.ताकि पौधारोपण किया जा सके. पिपराही से बसंतपट्टी पथ में जहां भी पथ जर्जर हो गया है. उसे तुरंत ठीक कराने का निर्देश दिया गया.
कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य प्रमंडल शिवहर को निर्देश दिया गया कि जिन पथों का इकरारनामा हो गया है. उसमें शीघ्र कार्य प्रारंभ करना सुनिश्चित करें. साथ ही पथों का निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.कहा गया कि इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.कार्यपालक अभियंता विधुत प्रमंडल को निर्देश दिया गया कि निर्बाद्ध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें .जहां भी तार नीचे लटका हुआ है एवं जर्जर हैं.
उसको तुरंत ठीक करायें. डीएम ने तल्ख तेवर में कहा अगर किसी व्यक्ति की मौत तार गिरने से होती है तो विभाग को दोषी मानते हुए कर्मियों एवं पदाधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी. कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को निर्देश दिया गया की न्यायिक पदाधिकारियों के आवास निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करें .साथ ही निर्देश दिया गया कि सरकारी भवनों के मरम्मती एवं अनुश्रवण हेतु निर्धारित प्राथमिकता सूची के अनुसार कार्य शीघ्र प्रारंभ कराना सुनिश्चित करें.
कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल एवं कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य प्रमंडल को रोड पर साइनेज लगाने का निर्देश दिया गया. कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन को कब्रिस्तान की घेराबंदी, मंदिर चाहरदिवारी का कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया.बैठक में अपर समाहर्ता शंभू शरण, अनुमंडल पदाधिकारी आफाक अहमद, जिला परिवहन पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता सार्दुल हसन खान समेत अन्य मौजूद थे.
विशेष भू सर्वेक्षण को लेकर बैठक: इधर डीएम की अध्यक्षता में विशेष भू सर्वेक्षण से संबंधित बैठक आयोजित की गयी .सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में विशेष सर्वेक्षण कार्य के लिए बंदोबस्त कार्यालय का सृजन किया गया है. जिसमें सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के अलावा दो राजस्व अधिकारी एवं 8 कर्मियों का पदस्थापन किया गया है.
बैठक में विशेष सर्वेक्षण कार्य हेतु एवं पुरनहिया अंचल एवं डुमरी कटसरी में मकसूदपुर कररिया में पंचायत सरकार भवन में कैंप हेतु जगह चिन्हित की गई है. सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी शिवहर को निर्देश दिया गया कि विशेष सर्वेक्षण कार्य हेतु सभी आवश्यक तैयारी करना सुनिश्चित करें.
स्वास्थ्य विभाग की बैठक में दिए गए कई निर्देश : उधर डीएम की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें डीएम ने सरोजा सीताराम सदर अस्पताल व मातृ शिशु अस्पताल दोनो को व्यवस्थित तरिके से संचालित करने का निर्देश दिया. डीएम ने दोनो अस्पतालों में दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
कहा कि पूराने सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की संचालन की व्यवस्था शुरू करें. साथ ही एक्स रे व्यवस्था रोगी कल्याण समिति की बैठक कर स्थानीय स्तर पर करने का निर्देश दिया. बैठक में डीएम ने चिक्त्सिक आवास की मरम्मती रंग रोगन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. मौके पर सिविल सर्जन धनेश कुमार सिंह,डीपीएम पंकज कुमार मिश्र समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें