17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवहर में पीएचसी में बैठे डॉक्टर को निशाना बना अंधाधुंध फायरिंग

शिवहर :नगर थाना क्षेत्र के फतहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) के ओपीडी में मरीज देख रहे चिकित्सक डॉ सुधीर कुमार पर शुक्रवार की दोपहर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया. दोपहर करीब 11:30 बजे दो बाइक पर चार बदमाश पहुंचे और उन्होंने पीएचसी की एक खिड़की के पास अंधाधुंध फायरिंग की. इसी खिड़की के पास डॉ […]

शिवहर :नगर थाना क्षेत्र के फतहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) के ओपीडी में मरीज देख रहे चिकित्सक डॉ सुधीर कुमार पर शुक्रवार की दोपहर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया. दोपहर करीब 11:30 बजे दो बाइक पर चार बदमाश पहुंचे और उन्होंने पीएचसी की एक खिड़की के पास अंधाधुंध फायरिंग की. इसी खिड़की के पास डॉ कुमार बैठे थे. बाद में बदमाशों ने चिकित्सक के निजी क्लिनिक की देखरेख करनेवाले उनके मामा भूलन सिंह को फोन कर धमकी भी दी.

फायरिंग के कारण पीएचसी और इसके आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. डॉ कुमार सुरक्षित हैं. चिक्त्सिक ने नगर थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है, जिसमें अज्ञात पर जानलेवा हमला करने की बात कही गयी है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि घटनास्थल से खोखा बरामद किया गया है.
बताया जाता है किदो बाइक पर सवार चार सशस्त्र अपराधी पीएचसी के पास पहुंचे .उस समय चिकित्सक डॉक्टर सुधीर कुमार ओपीडी में कार्यरत थे. इस दौरान अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. घटना को लेकर चिकित्सक कुछ भी बोलने से परहेज करते रहे. पुलिस इस मामले को रंगदारी, आपसी रंजिश व पारिवारिक कारणों के कोण से जांच कर रही है.
एसपी संतोष कुमार ने बताया कि कि डॉक्टर ने पूर्व में किसी तरह की रंगदारी की मांग किये जाने की बात से इनकार किया है. ऐसे में मामला पुलिस अनुसंधान का है. डॉक्टर द्वारा एक आवेदन थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दिया गया है. जिसमें अज्ञात अपराधियों द्वारा जानलेवा हमला करने की बात कही गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें