बैरगनिया : सावन के अंतिम सोमवारी को शिव भक्तों द्वारा नगर व ग्रामीण क्षेत्र के शिवालयों में जलाभिषेक किया गया. नगर के शिवालय मंदिर, स्टेशन रोड स्थित बाबा जागेश्वर नाथ मंदिर, बौद्धिमाई स्थान, मुसाचक गांव स्थित महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. इससे पूर्व बागमती नदी के बेंगाही घाट पर जल लेने के लिये कांवरियों की काफी भीड़ दिखी.
गाजे-बाजे के साथ नदी किनारे पहुंचे कांवरियां यहां से जल लेकर अलग-अलग शिव मंदिरों में पहुंच कर जलाभिषेक किया. इस दौरान बागमती नदी के वंशी चाचा सेतु सेबैरगनिया तक सड़क पर भारी भीड़ थी.