विमर्श : जिलाधिकारी ने समाहरणालय कक्ष में अिधकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, िदये निर्देश
Advertisement
पर्व के अवसर पर दंडाधिकारी रहेंगे गतिशील
विमर्श : जिलाधिकारी ने समाहरणालय कक्ष में अिधकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, िदये निर्देश शिवहर :जिला पदाधिकारी अरशद अजीज की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें बकरीद पर्व को शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने का अपील की गयी. बैठक में जिला पदाधिकारी ने कहा कि बकरीद पर्व को […]
शिवहर :जिला पदाधिकारी अरशद अजीज की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें बकरीद पर्व को शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने का अपील की गयी.
बैठक में जिला पदाधिकारी ने कहा कि बकरीद पर्व को देखते हुए सभी स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. इस दौरान उन्होंने लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की. डीएम ने कहा कि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल क्षेत्र में भ्रमण सील रहेंगे तथा चौकस निगरानी करेंगे. कहा असामाजिक एवं अपराधिक तत्वों पर पैनी नजर रखेंगे. कहा कि 12 अगस्त को अंतिम सोमवारी और बकरीद है. ऐसे में अलर्ट रहने की आवश्यकता है.
बैठक में कहा गया जिस मार्ग से कांवरिया गुजरते हैं. उस मार्ग पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया. इनके सुरक्षा पर पूरा ध्यान रखने का निर्देश दिया. वहीं सभी थानाध्यक्षों को आसूचना संग्रह करने का निर्देश दिया गया. एसपी संतोष कुमार ने उपस्थित सभी लोगों, जनप्रतिनिधियाें, बुद्धिजीवियों एवं समाजसेवी से शांति व्यवस्था कायम करने तथा निगरानी रखते हुए अप्रिय स्थिति की सूचना पुलिस को देने का आग्रह किया. बैठक में सोशल मीडिया पर पोस्ट होने वाले संदेश पर नजर रखने का निर्देश दिया गया. मौके पर पूर्व विधायक संजय गुप्ता, डीडीसी मो.वारिस खान, एसडीओ आफाक अहमद, लोजपा जिला अध्यक्ष विजय कुमार पांडेय, पूर्व जिप सदस्य अजब लाल चौधरी, समाजसेवी जगदीश राय,विजय विकास, कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
बोखड़ा. प्रखंड मुख्यालय के सभागार व बनौल पंचायत भवन में शनिवार को प्रमुख रानी देवी की अध्यक्षता में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गई. इसमें सीओ अवधेष कुमार श्रीवास्तव ने मौजूद जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने को आग्रह किया. वही, अवर निरीक्षक ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि माहौल खराब करने वाला कोई भी असामाजिक तत्व बख्सा नहीं जायेगा. साथ ही उन्होंने लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement