शिवहर:बिहारमें शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र स्थित मुशहरी गोट गांव में मिंटू सिंह के घर के नजदीक किशोर बस पलट गयी. इसमें सवार करीब डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गये. घायलों का इलाज एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर, पीएचसी तरियानी एवं सदर अस्पताल शिवहर में कराया जा रहा है.
घायलों में श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के गोढ़िया टोला निवासी रोजाउद्दीन की पत्नी 47 वर्षीय शैरून नेशा व अन्य 12 वर्षीय रुकसाना खातून, 20 वर्षीय सैमून नेशा, 55 वर्षीय गुलशन खातून, 20 वर्षीय जोहरा खातून एवं 22 वर्षीय निकहत खातून का इलाज एसकेएमसीएच में कराया जा रहा है. इसमें सैमून नेशा एवं शैरून नेशा की हालत गंभीर बनी हुई है.
इधर, रोहुआ निवासी 38 वर्षीया डेजी देवी, गोढ़िया टोला निवासी 45 वर्षीया सुंदरी देवी, 45 वर्षीया सुशीला देवी, 60 वर्षीय विश्वनाथ राय, 20 वर्षीया राजो देवी, 25 वर्षीया देवकली देवी का इलाज पीएचसी तरियानी में कराया गया. उधर मुसहरी गोट निवासी पवित्री देवी को इलाज हेतु पीएससी तरियानी लाया गया. जहां से उन्हें शिवहर सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया. इसी तरह की तरियानी पीएचसी से रोजिया देवी को भी शिवहर सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. घायलों में बहुआरा निवासी सुनैना देवी, अवनीश कुमार गोढ़िया टोला निवासी हातिम अंसारी आदि का भी नाम शामिल है.
बताया जाता है कि बस प्रत्येक दिन की भांति श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के रामवन बाजार से करीब 7:15 पर मुजफ्फरपुर के लिए चली. मुसहरी गोट गांव पहुंचने के बाद चालक मोबाइल से कहीं बात करने लगा. इसी दौरान संतुलन खो देने के कारण बस पलट गयी. हालांकि, एक गड्ढे में बस पलटने तथा उसकी पिछला हिस्सा ऊंचे स्थान पर रहने के कारण किसी की जान नहीं गयी. इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीणों का त्वरित सहयोग मिला. ग्रामीणों ने घायलों व यात्रियों को तुरंत बस की खिड़की से बाहर निकालना शुरू दिया. जिसके कारण किसी की मौत नहीं हो सकी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. समाचार प्रेषण तक वाहन चालक फरार बताया जाता है. बताया जाता है बस खलासी चला रहा था.