बोखड़ा : प्रखंड कार्यालय में शनिवार को प्रमुख रानी देवी अध्यक्षता में अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक हुई. मौके पर मौजूद विधायक डा रंजू गीता ने बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को सूनने के बाद संबंधित अधिकारियों को समाधान का निर्देश दिया. इससे पूर्व नोडल अधिकारी सुरेश कुमार, बीडीओ अमरेंद्र पंडित, सीओ अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने प्रभावित पंचायत के क्षति का ब्योरा प्रस्तुत किया.
बैठक में में मौजूद खड़का पंचायत के मुखिया मदनमोहन झा ने कहा कि प्रखंड के सभी 11 पंचायत बाढ़ से प्रभावित होने की दावा करते हुए उसे पूर्ण रूप से बाढ़ प्रभावित घोषित करने की मांग की. बाद में सर्वसम्मति से सभी पंचायतों को बाढ़ ग्रस्त घोषित करने का प्रस्ताव पारित किया गया. वहीं, पूर्ब सांसद प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह ने किसानों की फसल नष्ट होने की बात करते हुए मुआवजा देने की मांग की.
पोखरैरा मुखिया पति मिन्हाज तरन्नुम, जिला पार्षद संजय कुमार झा,पूर्ब प्रमुख हुकुमदेव यादव ने बाढ़ के दौरान घर गिरने से आहत पीड़तों को पीएम आवास के तहत सवास की सुविधा मुहैया कराने की मांग की. महिसोथा मुखिया प्रतिनिधि अखिलेश पटेल, अशोक चौधरी, निज्जमुदिन नूर समेत अन्य ने बाढ़ प्रभावित लोगों की सूची जमा कराया.
मौके पर जिला पार्षद संदीप कुमार, मुखिया ललित चौधरी, मेघनाद यादव, जदयू अध्यक्ष कामोद लाल वसंत, मत्स्यजीवी मंत्री, सह मुखिया पति सुजीत कुमार, उपप्रमुख आफताब आलम, अकील खां, पंसस मो असलम, संजीत साह, सुनील कुमार साह, भवनाथ मिश्र, अवधेश गोस्वामी, पीओ संतोस प्रसाद,परमानंद झा, डा एजाज अहमद, बीइओ सुधीर कुमार राय ,बीएओ शैलेंद्र कुमार, अरुण चौधरी, शकील अहमद, पंकज किशोर पवन समेत अन्य मौजूद थे.