त्रासदी : लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ा, जिला प्रशासन मुस्तैद
शिवहर : शहरी क्षेत्रों में फिर से बाढ़ का पानी प्रवेश कर करने से लोगों में दहशत का माहौल कायम है. 13 जुलाई को आयी प्रलयंकारी बाढ़ के बाद लगातार हो रहे वर्षा से नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि की वजह से शुक्रवार को शहर का पूरा इलाका जलमग्न हो गया है.
हालांकि जिला प्रशासन व नगर प्रशासन बाढ़ से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. साथ ही किसी भी तरह के बाढ़ आपदा के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. डीएम अरशद अजीज के अलावा जिला स्तर के सभी अधिकारी बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में भ्रमण कर एसडीआरएफ के टीम द्वारा बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत व बचाओ कार्य किया जा रहा है. जिला प्रशासन आपदा पीड़ितों की हर संभव मदद के लिए अपने स्तर से पूरी तरह तैयार खड़ी है.
बुधवार की रात नदी के जलस्तर बढ़ने से शहरी क्षेत्रों में बढ़ी पानी: शिवहर. नेपाल के तराई क्षेत्रों में जारी बारिश के कारण बागमती नदी में जलस्तर लगातार घट/बढ़ रहा है.जिसके वजह से शहरी क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति फिर से विकराल होती जा रही है. नदी का पानी खेतों से उपट कर सड़कों व घरों में घुसने लगे हैं.
हालत तो यह है कि कड़ी मेहनत की गाढ़ी कमाई से खड़ा आशियाना छोड़ लोग ऊंचे स्थल की ओर रुख करने के लिए मजबूर हैं.साथ ही शिवहर व देकुली धाम पथ एनएच 104 रसीदपुर गांव स्थित डायवर्सन में लगभग दो फीट पानी बह रहा है.जिसके कारण जर्जर सड़क से श्रद्धालुओं को देकुली धाम पर बाबा को जलाभिषेक करने जाने में परेशानी हो रही है.
वहीं पिपराही रोड से न्यू पुलिस लाइन जाने वाली सड़क पर बाढ़ का पानी चल रहा है. साथ ही रसीदपुर गौरी शंकर मंदिर होते हुए एनएच 104 पथ पर जाने वाली सड़क जर्जर हो चुका है.जिसके कारण आवागमन में काफी परेशानी हो रही है.
शहर का पूरा इलाका बाढ़ के पानी से घिरा : शिवहर. लगातार हो रही बारिश के कारण बुधवार की रात करीब 11 बजे नदी के जलस्तर में इजाफा हुआ है.जिसके बाद गुरुवार को पिपराही प्रखंड क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्रों के कई इलाकों में पानी फैल गया है.हालत तो यह है कि शहर के पूरा इलाका बाढ़ के पानी से घिरा है. कई जगहों पर अनुमान से अधिक पानी जमा होने के कारण रोजमर्रा की चीजों के लिये लोग नाव का भी सहारा ले रहे हैं.
