मूसलधार बारिश से बागमती के जलस्तर में वृद्धि, बेलवा समेत अन्य गांवों के लोगों में दहशत
Advertisement
लगातार बारिश से झील में तब्दील हुआ शहर, कई इलाके जलमग्न
मूसलधार बारिश से बागमती के जलस्तर में वृद्धि, बेलवा समेत अन्य गांवों के लोगों में दहशत शिवहर : मंगलवार की रात लगभग साढ़े दस बजे से लगातार हो रहे जोरदार बारिश के बाद शहर से लेकर पूरे जिला पानी-पानी हो गया. शहर के कई गली- मोहल्ले झील में तब्दील हो गया. इतना ही नहीं, बल्कि […]
शिवहर : मंगलवार की रात लगभग साढ़े दस बजे से लगातार हो रहे जोरदार बारिश के बाद शहर से लेकर पूरे जिला पानी-पानी हो गया. शहर के कई गली- मोहल्ले झील में तब्दील हो गया. इतना ही नहीं, बल्कि बेलवा घाट स्थित बागमती नदी में भी जल स्तर तेजी से घट-बढ़ हो रहा है. नेपाली क्षेत्र में हुए मूसलाधार बारिश से बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि हुई है.
नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. मंगलवार की रात करीब नौ बजे नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया. जिसको लेकर बेलवा समेत अन्य गांव के लोगों में फिर से दहशत का माहौल कायम होने गया. अगर नदी में पानी का अधिक दबाव हुआ तो तटबंधों पर काफी असर होने की संभावना लोगों को हर वक्त चिंता सता रही है.
जिला प्रशासन बाढ़ से निपटने के लिए पूरी तरह कमर कस ली है. पिछले कई दिनों से हो रहे वर्षा के मद्देनजर डीएम अरशद अजीज ने सभी पदाधिकारियों को पूर्व में ही निर्देशित किया है कि हर वक्त अलर्ट मोड में रहें. साथ ही एनडीआरएफ व एनडीआरएफ के टीम मोटरवोट के साथ 24 घंटा तैयार रहें. इसके अलावा डीएम ने सभी पदाधिकारियों को एक-दूसरे से समन्वय स्थापित कर संपर्क में रहने की बात कही है. संभावित बाढ़ को देखते हुए डीएम ने बागमती प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को नदी के सभी तटबंधों को शतत गश्ती रखते हुए स्वयं स्थिति की समीक्षा करते रहेंगे.
मौसम विभाग की माने तो आठ से 12 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पुरवा हवा चलने के साथ ही अगले 28 जुलाई तक हल्की से मध्यम वर्षा और कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है. वर्षा के कारण पून: बाढ़ कि पुनरावृत्ति होने की संभावना को देखते हुए प्रशासन पूरे तौर पर किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का दावा किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement