बाजपट्टी : प्रखंड मुख्यालय से संघवारा होते शिवाईपट्टी, महुआइन, पथराही, पटदौरा, महम्मदा, रायपुर, कुम्मा व भीखा समेत अन्य गांवों की ओर जाने वाली सड़क का बुरा हाल है. बाढ़ ने इस सड़क का इतना बुरा हाल कर दिया है कि इससे हो कर तत्कालन आना-जाना मौत को निमंत्रण देना है.
यह सड़क जगह-जगह- इस प्रकार टूट चुका है कि वाहन तो क्या पैदल चलना भी खतरे से खाली नहीं है. स्थानीय रामाश्रय गुप्ता, दिनेश राय, भारत मंडल, सूरज राय, पप्पू कुमार व शशि कुमार समेत अन्य लोगों का कहना है कि इस सड़क के टूट जाने से क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इस बाबत बीडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि टूटे हुए स्थानों पर ईंट का टुकड़ा डाल कर आवागमन

