शिवहर : श्रावणी मेला के चौथे दिन प्रथम सोमवारी को बाबा भुवनेश्वर नाथ देकुली धाम मंदिर में आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा. पूरा मंदिर परिसर केसरियामय नजर आ रहा था.
Advertisement
पहली सोमवारी को देकुली धाम में उमड़ा आस्था सैलाब
शिवहर : श्रावणी मेला के चौथे दिन प्रथम सोमवारी को बाबा भुवनेश्वर नाथ देकुली धाम मंदिर में आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा. पूरा मंदिर परिसर केसरियामय नजर आ रहा था. हर तरफ शिव भक्तों की टोली दिख रही थी. हर हर महादेव व बोल बम के नारे से पूरा वातावरण भक्तिमय रस में सराबोर […]
हर तरफ शिव भक्तों की टोली दिख रही थी. हर हर महादेव व बोल बम के नारे से पूरा वातावरण भक्तिमय रस में सराबोर रहा. बाबा को दर्शन व पूजन के लिए मंदिर में लगातार श्रद्धांलुओं की भीड़ बढ़ती देखी गई. इस दौरान कतार में खड़े होकर श्रद्धालुओं ने शिव लिंग पर जलाभिषेक कर गदगद दिखे.डुब्बा घाट स्थित बागमती नदी के पास घाट पर संकल्प लेते हुए शिव भक्तों ने जलबोझी कर एनएच 104 पथरीली रास्तों से होकर बाबा के मंदिर तक गये. जहां श्रद्धांलुओं ने बाबा को जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की.
इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन द्वारा मंदिर के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरा के साथ चप्पे/चप्पे पर पुलिस बलों की तैनाती की गई थी. साथ ही कंट्रोल रूम में लगे टीबी स्क्रीन से हर आने जाने वाले व्यक्तियों पर पैनी नजर रखी जा रही थी. इसके अलावा मंदिर परिसर में हेल्प डेक्स सेंटर भी बनाया गया था.जहां मेडिकल टीम के साथ डॉक्टर भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement