शिवहर : जिला में प्रलयंकारी बाढ़ के बाद अब जर्जर सड़क पर लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो गया है. सावन के प्रथम सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं को एनएच 104 के मुख्य पथ शिवहर से देकुली धाम और धनकौल से बाबा भुवनेश्वर नाथ देकुली धाम मंदिर पर पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बाढ़ और बारिश के बाद धनकौल से देकुली धाम और रसीदपुर के पास बने डायवर्सन, महनद पुल के पास बने डायवर्सन व कमरौली के पास बने डायवर्सन जर्जर हो गया है.जिसके कारण शिव भक्तों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. कई बाइक सवार डायवर्सन में गिर कर चोटिल हो गए. जिसके कारण श्रद्धालुओं में रोष प्रकट किया है. साथ ही श्रद्धालुओं ने जिला प्रशासन से जर्जर सड़क को मरम्मती कराने की मांग की है.