21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गांवों का आवागमन तुरंत चालू करायें : डीएम

डुमरा : बाढ़ राहत व सहायता कार्य मे तेजी लाने को लेकर बुधवार की शाम समाहरणालय में डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. जिसमें सभी सीओ को निर्देश दिया गया कि तत्काल पूर्व से सम्पूर्ति पोर्टल व अपलोडेड सूची का जांच करते हुए जो परिवार वर्तमान में बाढ़ से […]

डुमरा : बाढ़ राहत व सहायता कार्य मे तेजी लाने को लेकर बुधवार की शाम समाहरणालय में डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. जिसमें सभी सीओ को निर्देश दिया गया कि तत्काल पूर्व से सम्पूर्ति पोर्टल व अपलोडेड सूची का जांच करते हुए जो परिवार वर्तमान में बाढ़ से प्रभावित हुए हैं, उसकी सूची का अध्ययन करते हुए पंचायत स्तरीय राहत अनुश्रवण समिति सह निगरानी समिति व प्रखंड स्तरीय अनुश्रवण समिति से अनुमोदित कराकर गुरुवार को हर हाल में अनुमोदित सूची उपलब्ध कराएं.
ताकि जिलास्तरीय राहत अनुश्रवण सह निगरानी समिति से सूची का अनुमोदित कर बाढ़ राहत भुगतान के लिए अविलंब अग्रतर कार्रवाई की जा सके. बैठक में डीएम ने कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य प्रमंडल व कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल को निर्देशित किया है कि बाढ़ प्रभावित गांवों का आवागमन तुरंत चालू करें. साथ ही जहां भी पथ क्षतिग्रस्त है उसकी तुरंत मरम्मत कराए.
उन्होंने कार्यपालक अभियंता पीएचइडी को निर्देश दिया है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चापाकल जो चालू है उसको जांच कर चालू करवाएं. वही सिविल सर्जन डॉ रवींद्र कुमार को निर्देश दिया की बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सा शिविरों लगातार चालू रखें. साथ ही जीविका दीदियों का भी सहयोग ले. बागमती परियोजना के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया है कि सभी तटबंधों की सुरक्षा करते रहे व जहां भी पानी का रिसाव हो रहा है उसको निगरानी कर तटबंधों की मजबूती करते रहे.
जिला पशुपालन अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि जिले में घूम-घूम कर जो पशु बीमार है उसका इलाज करें व पशु अस्पताल को निरंतर चालू रखें. उन्होंने डीएओ को निर्देश दिया कि फसल क्षति का आकलन कर जिला मुख्यालय को रिपोर्ट सौंपे, ताकि बाढ़ प्रभावित पीड़ितों को फसल क्षति की मुआवजा दिया जा सके. बैठक में एसपी अनिल कुमार, डीडीसी प्रभात कुमार, अपर समाहर्ता मुकेश कुमार, एसडीओ मुकुल कुमार गुप्ता व आपदा प्रबंधन अधिकारी मनीष कुमार समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel