परिहार : बाढ़ के पानी से घिरे रहने के चलते प्रखंड मुख्यालय स्थित धामीटोल चौक के समीप बर्बे नदी के किनारे बनाया गया नव निर्मित मकान बुधवार को गिर कर ध्वस्त हो गया. इस दौरान कुछ देर के लिए आसपास में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. देखने को देकर लोगों की भारी भीड़ जुट गयी. जानकारी मिलते हीं बीडीओ रूपेंद्र कुमार झा, सीओ राजीव रंजन, थानाध्यक्ष राकेश कुमार मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया व नदी किनारे बसे लोगों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर चले जाने का अपील की.
जानकारी के अनुसार ध्वस्त मकान धामीटोल निवासी साजन ठाकुर का था. बुधवार को ही उक्त मकान का गृह प्रवेश होना था, पर पूर्व से हीं लोग इसी मकान में रह रहे थे. सुबह कटाव की स्थिति देख गृहस्वामी परिवार समेत घर से बाहर निकल गये थे. अन्यथा बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था.
बाढ़पीड़ितों को सुविधा दिलाने पर विचार : परिहार. प्रखंड मुख्यालय स्थित श्री गांधी उच्च विद्यालय में बुधवार को बाढ़ के मद्देनजर अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रमुख प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया राम कैलाश साह ने की.
मौजूद जनप्रतिनिधियों ने प्रखंड क्षेत्र में 72 हजार बाढ़ पीड़ित परिवार को राहत मुहैया कराने, प्रखंड के सभी पंचायतों में 24 घंटे के अंदर आवागमन सुचारू कराने, फसल क्षति अविलंब देने, केसीसी ऋण माफ करने, बाढ़ के बाद महामारी की आशंका को देखते हुए क्षेत्र के सभी स्वाथ्य केंद्रों को अलर्ट मोड पर रखने समेत कई प्रस्ताव पारित किये गये.
मौके पर बीडीओ रूपेंद्र कुमार झा, सीओ राजीव रंजन, उप प्रमुख सोनी कुमारी, पूर्व उप प्रमुख कृष्ण कुमार, अरबिंद कुमार, मुखिया शेखर यादव, वीरेंद्र मंडल, नीलम यादव मौजूद थे.

