बाजपट्टी : थाने की पुलिस ने रविवार की शाम विशेष अभियान के तहत अलग-अलग जगहों से शराब के साथ बाइक सवार चार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार तस्कर की पहचान सुरसंड थाना क्षेत्र के जवाही गांव निवासी संतोष कुमार, बेला थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव निवासी दुर्गेश मंडल, पुपरी थाना क्षेत्र के चक महम्मदपुर निवासी राधे मोहम्मद एवं चक्का निवासी अरुण कुमार शामिल है. थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि चारों तस्कर के पास से 53 लीटर सौंफी शराब, दो बाइक बरामद किया गया है. बिहार मद्य निषेध अधिनियम 2016 की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर चारों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अभियान में दारोगा मो एजाज खान, सहायक दारोगा विनोद कुमार सिंह भी पुलिस बल के साथ शामिल थे.
छह बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार: परिहार. थाने की पुलिस ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर बारा गांव में छापेमारी कर शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तपेश्वर चौधरी के पास से छह बोतल नेपाल निर्मित सौंफी शराब बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बिहार मद्य निषेध अधिनियम 2016 की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
तस्कर के घर से 85 बोतल शराब बरामद: सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने रविवार की रात जानकी स्थान मंडल टोला में छापेमारी कर एक तस्कर के घर से 85 बोतल नेपाल निर्मित सौंफी शराब बरामद किया है. नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मिश्रा ने इसकी पुष्टि की है.
बताया है कि शराब की तस्करी में लिप्त दशरथ मंडल के घर से उक्त शराब बरामद किया गया है. पुलिस के आने की भनक पर वह भागने में सफल रहा. बिहार मद्य निषेध अधिनियम की धारा के तहत दशरथ मंडल पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
शराब तस्करी मामले में गिरफ्तार: पुपरी. थाना क्षेत्र के बलहा मकसुदन गांव में रविवार की रात थाना पुलिस ने छापेमारी कर स्थानीय निवासी अमीरी राय के पुत्र पप्पू राय को गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि कांड के अभियुक्त के विरुद्ध थाना में मद्य निषेध का मामला दर्ज है.
