पुपरी : थाना क्षेत्र के गाढ़ा गांव में जमीन की रजिस्ट्री में धोखा देकर रुपया ठग लेने के मामले में नारायणपुर निवासी मुजाहिद हुसैन के आवेदन पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं. जिसमें मो महबूब व राधेश्याम चौधरी समेत तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. बताया गया है कि पुपरी निवासी राधेश्याम चौधरी ने गाढ़ा की जमीन दिखाकर 15 लाख में सौदा किया.
जिसके आलोक में नकद व बैंक के माध्यम से भुगतान करने के बाद 5.25 डिसमिल जमीन रजिस्ट्री कर दिया. जब इस जमीन के संबंध में कर्मचारी से जानकारी प्राप्त किया तो पता चला कि यह जमीन राधेश्याम की नहीं, बल्कि उसकी बहन शांति देवी की है. जिसे रजिस्ट्री ऑफिस में धोखा से दूसरे को खड़ा कर रजिस्ट्री करा दिया गया. जब इस बात को लेकर राधेश्याम से बात की तो वह तरह तरह की धमकी देने लगा.