पुरनहिया : प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनीता कुमारी व अंचलाधिकारी धीरज कुमार ने पकड़ी निवासी मृतक अखिलेश राय की मां सुरतिया देवी को उसके घर पहुंचकर स्थानीय आपदा के तहत अनुग्रह अनुदान राशि का चार लाख का चेक सौंपा.
इस दौरान प्रखंड राजद अध्यक्ष अनिल यादव, राजस्व कर्मचारी कपिलदेव प्रसाद, रंजीत कुमार उर्फ भोला सिंह, रविंद्र राय, रामहरण राय, राम श्रेष्ठ राय, शत्रुघ्न राय, रजनीश कुमार सहित कई ग्रामीण मौजूद थे. मालूम हो कि बीते दो दिन पूर्व बुधवार की सुबह अपने खेत में हल चलाते वक्त वज्रपात की चपेट में आने से स्वर्गीय राय की मौत हो गयी थी.