शिवहर : बुधवार को हुई रिमझिम वर्षा के बाद जहां शहर की स्थिति नारकीय हो गयी है. वही खेतों में एक बूंद पानी नहीं दिख रहा है. बुधवार को वर्षा के बाद गुरुवार को तेज धूप जहां लोगों को हलकान करता रहा. वही उमसभरी गर्मी से भी लोग परेशान रहे. शहर के लोगों की माने तो हल्की वर्षा के बाद शहर में पानी पानी की स्थिति ने लोगों का चलना मुश्किल कर दिया है. बताते चलें कि डीएम ने एनएच 104 के कार्यपालक अभियंता को चेतावनी दिया है कि अगर शहर में जल जमाव की स्थिति बनी रही तो उनपर कार्रवाई तय है.
ऐसे में निर्माणाधीन नाली का निर्माण शीघ्र पूरा करें. वही निर्मित नाली की सफाई कर जल निकासी की व्यवस्था करें. इधर संबंधित विभाग के अब तक के कार्य की गति देख लोग कहते नजर आ रहे हैं कि का वर्षा जब कृषि सुखाने की स्थिति न कायम रहे. इधर प्रखंड क्षेत्र से लेकर पूरे जिला में बुधवार को हुई झमाझम बारिश के बाद गुरुवार को उमस भरी गर्मी ने फिर से लोगों को परेशान किया.आसमान में बादलों की आवाजाही व बारिश के बाद भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली.
27 जून गुरुवार को सुबह आठ बजते ही तेज धूप व उमस वाली गर्मी से लोग काफी परेशान दिखने लगे. लोग हाथों में कुट व तार के पंखे से गर्मी से राहत ली. साथ ही नगर पंचायत द्वारा शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गयी थी. जहां उमस भरी गर्मी से लोगों ने अपनी प्यास बुझाकर राहत ली.
