सुरसंड : थाने की पुलिस ने बुधवार को स्थानीय आंख अस्पताल के समीप से संध्या गश्ती के दौरान शराब के नशे में हंगामा करने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपितों की पहचान नगर पंचायत निवासी बबलू राउत, चांदपट्टी गांव निवासी संयोग कुमार मंडल व यूपी के बड़हिया जिला अंतर्गत बरुही गांव निवासी प्रदीप मंडल के रूप में की गयी. थानाध्यक्ष मुरारी प्रसाद ने स्वयं के बयान पर आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए गुरुवार को तीनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.