पुपरी : थाना क्षेत्र के बेदौल गोट गांव में मंगलवार की देर रात कुछ शरारती तत्वों द्वारा जाने आलम खान के पुआल की टाल में आग लगा दिया गया. इसको लेकर गांव में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
सूचना पर पहुंचे अग्निशामक दस्ता व ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. पीड़ित श्री खान ने बताया कि स्थानीय थाना में आवेदन देकर अज्ञात शरारती तत्वों को चिह्नित कर उस पर कार्रवाई की मांग की गयी है.