शिवहर : जिला पदाधिकारी अरशद अजीज की अध्यक्षता में पथ निर्माण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें बताया गया कि शिवहर मीनापुर पथ में ठेकेदार द्वारा लगभग एक वर्ष पूर्व कार्य प्रारंभ किया गया है. किंतु कार्य अभी तक मात्र जीरोमाइल से अनुमंडल मोड़ तक ही एक लेन में पूरा किया जा सका है.
Advertisement
डीएम ने चेताया, 10 दिनों में बनेगी सड़क
शिवहर : जिला पदाधिकारी अरशद अजीज की अध्यक्षता में पथ निर्माण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें बताया गया कि शिवहर मीनापुर पथ में ठेकेदार द्वारा लगभग एक वर्ष पूर्व कार्य प्रारंभ किया गया है. किंतु कार्य अभी तक मात्र जीरोमाइल से अनुमंडल मोड़ तक ही एक लेन […]
नाला भी आधा अधूरा बना कर छोड़ दिया गया है. ठेकेदार द्वारा बार-बार कुछ कार्य कराकर कार्य को बंद कर दिया जाता है. पूर्व में नाला में एक व्यक्ति के गिर जाने से नाला में निकाले छड़ से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिला पदाधिकारी द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल एवं ठेकेदार को अंतिम चेतावनी दी गयी. डीएम ने कहा कि सड़क एवं नाला निर्माण का कार्य शीघ्र पूरा करें.
डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी को धारा 133 के तहत कार्यपालक अभियंता एवं ठेकेदार पर नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया. साथ ही चेतावनी भी दिया कि सड़क दुर्घटना होती है, तो ठेकेदार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. डीएम के चेतावनी के बाद ठेकेदार द्वारा 10 दिनों में कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया गया.बैठक में शिवहर महुआरिया पथ के समीक्षा के क्रम में बताया गया कि संवेदक द्वारा तीन माह पूर्व एग्रीमेंट किया गया है. लेकिन कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है .
जिला पदाधिकारी ने नाराजगी प्रकट की. बैठक में नवाब विद्यालय से न्यायिक पदाधिकारियों के आवास तक सड़क निर्माण कार्य 15 जुलाई 2019 तक पूरा करने का निर्देश डीएम ने संवेदक को दिया. चेतावनी देते हुए कहा कि निर्धारित समय पर कार्य पूरा नहीं की गयी तो उन्हें काली सूची में डालने के लिए विभाग को प्रतिवेदन भेज दिया जाएगा.
बैठक में फतेहपुर कौड़िया लालगढ़ पथ की समीक्षा की गयी. कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य प्रमंडल द्वारा बताया गया कि इस पथ की कुल लंबाई आठ किलोमीटर है.
जिसमें सात किलोमीटर का कार्य पूर्ण हो चुका है. जिला पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि कहतरवा के पास जल जमाव होता है. वहां पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य करना चाहिए था. जो नहीं किया गया है.जिलाधिकारी ने जल जमाव स्थल के पास अविलंब कार्य पूर्ण करने निर्देश ठेकेदार को दिया. बैठक में एडीएम शंभू शरण, डीडीसी मोहम्मद वारिस खान, एसडीओ आफाक अहमद समेत कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement