सुरसंड : भिट्ठा ओपी अंतर्गत नवाही से मेघपुर जानेवाली पथ में हनुमाननगर वार्ड संख्या सात में शिव चौक के समीप मंगलवार की देर शाम बस की छत पर बैठा एक व्यक्ति 11 हजार विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थानांतर्गत चक बरकुरवा गांव निवासी बस संचालक वीरेंद्र चौधरी के रूप में हुई है.
स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को इलाज के लिए स्थानीय निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया, जहां वह खतरे से बाहर है. जख्मी के इलाज में मुख्य रूप से शामिल उक्त वार्ड के देवनारायण राम, इंदल यादव, विनेकी यादव, संजय यादव व धर्मेंद्र यादव ने बताया कि भिट्ठामोड़ से असम के जोरहाट जानेवाली सौरभ ट्रेवल्स की एएस 03एसी 3301 नंबर की बस को चालक ने शिव मंदिर के समीप 11 हजार विद्युत प्रवाहित तार के नीचे सड़क के किनारे खड़ा कर दिया.
किंतु गर्मी से व्याकुल संचालक श्री चौधरी हवा खाने के लिए बस के छत पर चढ़ गये. इस दौरान उनका का सिर उपर से गुजर रहे विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया. इसी बीच घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर रिहायसी इलाके में 11 हजार का करंट प्रवाहित तार खंड-खंड में टूटकर सड़क पर बिखड़ गया. तार के टूटने से आग की लपटें उठने लगी. लगभग एक घंटा तक उक्त पथ पर वाहनों का आवाजाही बंद रहा.