शिवहर : प्रखंड क्षेत्र से लेकर शहर के विभिन्न मार्गों में आये दिन ओवरलोडिंग का बेरोक टोक परिचालन हो रहा है.शहर की सड़कों पर बालू लदे ओवरलोडेड ट्रेक्टर दौड़ती दिख ही जायेगी. साथ ही शिवहर के प्रखंड मुख्यालय द्वार पर अनाज लदे ओवरलोडेड ट्रक को पास कराते हुए देखा गया.
जिले में ओवरलोडिंग चलने वाले वाहनों की भरमार हो गयी है. ओवरलोडिंग वाहनों से शहर के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.शहर में प्रतिदिन सैकड़ों ओवरलोडेड बालू,अनाज लदे ट्रक व ट्रेक्टर गुजरती हैं. जिसके कारण एक ओर सड़क को नुकसान पहुंच रहा है, तो दूसरी ओर ओवरलोडिंग वाहनों के परिचालन से शहर में लगातार जाम की समस्या बनी रहती हैं. ऐसी स्थिति में लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. नगर थाना भी शहर के मुख्य पथ में अवस्थित है.
पुलिस की गाड़ियां दिन-रात गश्ती करती है. इसके बावजूद भी पुलिस के आंखो के सामने से सुबह से लेकर देर रात तक ओवरलोडिंग वाहन का परिचालन धड़ल्ले से होता रहता हैं. शहर के कई लोगों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर कहा कि शहर में लगातार ओवरलोडिंग वाहनों का परिचालन होता है. इनके अंदर से कानून का भय समाप्त हो गया है. तभी तो बेरोकटोक ओवरलोडिंग का खेल शहर में चल रहा है. डीएम अरशद अजीज व एसपी संतोष कुमार के संयुक्त प्रयास में ही शहर के विभिन्न मार्गों में ओवरलोडिंग वाहनों का परिचालन समाप्त हो सकेगा.साथ में शहर को जाम से भी छुटकारा मिलेगी.