शिवहर : जिले में एक 10 माह के बच्चे को लू लगने के कारण मृत्यु होने की सूचना है. बताया जाता है कि ताजपुर पंचायत के परदेसिया वार्ड नंबर एक निवासी राजेश ठाकुर के 10 माह के बच्चा शिवराज की मृत्यु लू -लगने के कारण हो गयी है. बच्चे को लेकर उसकी मां शुक्रवार को शिवहर में बैंक से पैसा निकालने गयी हुई थी.
जिससे लू -लग गया. बच्चा रात भर परेशान रहा सुबह चार बजे सुबह में उसका मृत्यु हो गयी है. सरपंच मुकेश कुमार सिंह ने बताया है कि बच्चे का तबीयत खराब होने के बावजूद भी घर के परिजनों ने सुबह होने का इंतजार किया. इसी बीच बच्चे ने दम तोड़ दिया है.

