13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिन में धूप व रात में उमस भरी गर्मी ने छीनी नींद

बारिश नहीं होने से किसान परेशान, सूख रहे बिचड़े पुपरी : अरब सागर से चलकर देश के अन्य प्रांतों से गुजरते हुए मॉनसून के उस लय की पुपरी में अब तक प्रतीक्षा की जा रही है. कुछ दिन पूर्व पुपरी नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में हल्की फुल्की बारिश होने के बाद से मॉनसून आने का […]

बारिश नहीं होने से किसान परेशान, सूख रहे बिचड़े

पुपरी : अरब सागर से चलकर देश के अन्य प्रांतों से गुजरते हुए मॉनसून के उस लय की पुपरी में अब तक प्रतीक्षा की जा रही है. कुछ दिन पूर्व पुपरी नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में हल्की फुल्की बारिश होने के बाद से मॉनसून आने का इंतजार हो रहा हैं.
इधर, आषाढ़ महीने में जेठ को मात देने वाली धूप ने आम लोगों के साथ हीं किसान खासा परेशान दिख रहे हैं. दिन में कड़ी धूप व रात में उमस भरी गर्मी ने लोगों का नींद छिन लिया है. धान के बिचड़े तपती धूप में जल रही है. बारिश के लिए मसहूर आषाढ़ मास में आद्रा नक्षत्र भी 23 जून से शुरू होने वाली है. किसानों की जुबान पर चढ़ने वाले जुमले ‘जे न भरे शुरू आद्रा, और अंत हस्त’ की चर्चा जोरों पर है.
किसान अरविंद चौधरी, रणधीर चौधरी, मनोज कुमार, अमरेंद्र पांडेय व अरविंद कुमार समेत अन्य का कहना है कि इस नक्षत्र में अच्छी बारिश नहीं होना से खरीफ फसल के लिए खतरे की घंटी है. पंद्रह दिनों के काल खंड में अब तक जो बारिश हुई है, उसका खेत में कही कोई नामो-निशान नजर नहीं आ रहा है. हल्की बारिश के बाद तीखी धूप में खेत सुख जाते हैं.
सोमवार को हुए बारिश से कुछ देर के लिए धूल का उड़ना जो जरूर समाप्त हो गया, पर किसानों को इससे कोई फायदा नहीं हो सका. वहीं तालाब समेत अन्य जलाशयों में दरारें पड़ गयी है. गड्ढ़ों की स्थिति पपीहे की तरह हो गयी है. कुछ किसानों ने बताया कि बड़ी उम्मीद से धान की बिचड़े गिराये थे, पर मॉनसून की धीमी गति उनकी चिंता बढ़ा दी है.
इस संबंध में कृषि विज्ञान केंद्र बलहामकसूदन के मौसम वैज्ञानिकों मनोहर पंजीकार ने कहा कि अगले सप्ताह में 25 जून तक क्षेत्रों में (मॉनसून आने) अच्छी बारिश होने की उम्मीद लग है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel