माधोपुर अनंत में बिचड़ा को बचाने के लिए खेतों का मोटर से किया जा रहा पटवन व परदेशीया में खेतों में धान के बीज बोते किसान.
Advertisement
गर्मी से सूख गये खेत, पड़ने लगी दरार
माधोपुर अनंत में बिचड़ा को बचाने के लिए खेतों का मोटर से किया जा रहा पटवन व परदेशीया में खेतों में धान के बीज बोते किसान. शिवहर : प्रखंड क्षेत्र के माधोपुर अनंत गांव में पड़ रहे भीषण गर्मी से किसान परेशान दिख रहे है. पानी का जलस्तर 15 से 20 फीट नीचे चल जाने […]
शिवहर : प्रखंड क्षेत्र के माधोपुर अनंत गांव में पड़ रहे भीषण गर्मी से किसान परेशान दिख रहे है. पानी का जलस्तर 15 से 20 फीट नीचे चल जाने की वजह से खेतों में दरार पड़ गया है. स्थानीय किसान राजपलर साह,रंजीत साह व विनोद साह ने बताया कि धान के बीज को जिंदा रखने के लिए प्रत्येक दो दिन पर खेत में पटवन करते हैं. किंतु भीषण गर्मी की वजह से खेतों में दरार पड़ गया है.साथ ही बीज के उपरी पत्ता पीला होते दिख रहा है. जिसके कारण किसान काफी परेशान दिख रहे हैं.
खरीफ की तैयारी में जुटे किसान
शिवहर. प्रखंड क्षेत्र से लेकर पूरे जिला के किसान खरीफ फसल की तैयारी में जुट गया है. माॅनसून के आगमन को देखते हुए किसान अपने खेतों की जुताई तो कहीं खेतों में बीज डालना शुरू कर दिया है. शिवहर प्रखंड के परदेशीया गांव में किसान समीर सिंह ने अपने तीन कट्ठा खेतों में हाई ब्रिड धान के बीज लगाने की तैयारी में जुटे है. 20 दिन में धान रोपनी के लिए बीज तैयार हो जाएगा.
जिसमें छह हजार रुपये का खर्च होगी.उन्होंने कहा कि तीन कट्ठा बीज में पौने दो एकड़ में धानरोपनी की जाएगी. उन्होंने कहा कि यह धान तीन महीने में तैयार होने तक 12 पटवन में पांच हजार रुपये की खर्च आयेगी. जिसमें 50 क्विंटल धान की पैदावार होगी. जिसका मार्केट रेट 13 से 14 सौ रुपये प्रति क्विंटल की दर होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement