पुपरी : विधान पार्षद देवेशचंद्र ठाकुर ने सोमवार को पुपरी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों के साथ नगर क्षेत्र का भ्रमण कर एनडीए को भारी बहुमत से जीता कर नरेंद्र मोदी फिर से पीएम बनाने का मौका देने के लिए आम मतदाताओं को बधाई दी. इस दौरान उन्होंने झझिहट गांव पहुंच कर समाजसेवी सह राजनीतिक कार्यकर्ता रामचंद्र मंडल के निधन से आहत परिजनों से मिल कर सांत्वना दी. साथ हीं नगर के व्यवसायी संजय प्रसाद व विनोद स्वामी के आवास पर लोगों से मिल कर विभिन्न समस्याओं से अवगत हुए.
मौके पर भाजपा के वरीय नेता राजकुमार मंडल, शिवाचंद्र मिश्र, ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष संदीप ठाकुर, युवा मोर्चा के अध्यक्ष रणधीर चौधरी, युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष किशन कुमार कांस्यकार, सरपंच संघ के अध्यक्ष सुमन कुमार कंचन , संजय प्रसाद, मो जमालुद्दीन दानिश, विनोद स्वामी, मदन मोहन ठाकुर, राकेश चौधरी , चंदन कुमार ठाकुर, सुमन कुमार सुमन, अंकित राज व राजकुमार समेत अन्य मौजूद थे.