12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर के मुख्य पथ पर शोभा की वस्तु बनी एलइडी लाइट

शिवहर : शहर में बिजली के आंख मिचौली के बीच एलइडी लाइट का बंद रहना जारी है. कई महीनों से बिजली के खंभे पर लगे एलइडी लाइट नहीं जल रहे हैं. नगर थाना से लेकर पिपराही रोड स्थित पेट्रोल पंप तक, बिशहर महारानी स्थान से एनएच 104 होते हुए रजिस्ट्री चौक, ब्रह्मस्थान चौक, गुदरी बाजार […]

शिवहर : शहर में बिजली के आंख मिचौली के बीच एलइडी लाइट का बंद रहना जारी है. कई महीनों से बिजली के खंभे पर लगे एलइडी लाइट नहीं जल रहे हैं.

नगर थाना से लेकर पिपराही रोड स्थित पेट्रोल पंप तक, बिशहर महारानी स्थान से एनएच 104 होते हुए रजिस्ट्री चौक, ब्रह्मस्थान चौक, गुदरी बाजार रोड,गांधी चौक, राजस्थान चौक से नगर थाना तक एवं जीरोमाइल चौक से एयरटेल एजेंसी होते हुए खादी भंडार व नगर पंचायत कार्यालय से राजस्थान चौक तक तथा ब्रह्मस्थान चौक से मुरारी चौक होते हुए एनएच 104 मुख्य सड़क पर लगे बिजली के खंभे पर एलइडी लाइट नहीं जलती है.
जिसके कारण शहरवासियों के साथ राहगीर भी परेशान हो रहे हैं .घरों में बिजली उपलब्ध होने के बावजूद भी शहर के सड़कों पर बिजली के अभाव में अंधेरा कायम रहता है. जिसकी वजह से शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर आये दिन छोटी-बड़ीचोरी की घटनाएं सुनने को मिलती रहती है.हालांकि प्रशासनिक भवन हो या प्रतिष्ठानों में रोशनी से चकाचौंध देखने को मिल ही जाते हैं.
शहर के कई ऐसे गली मोहल्ले हैं, जहां पूर्व में एलइडी लाइट लगने के साथ ही खराब हो गयी है. जिसके बाद से अभी तक अंधेरे के कारण लोग सड़क पर चलने को विवश है. फिलहाल जगदीश नंदन सिंह द्वार से प्रोजेक्ट बालिका उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय से होते हुए गुदरी बाजार तक एलइडी के रौशनी से सड़क चकाचक दिख रहा है.परंतु आज भी शहर के कई इलाकों में सड़क अंधेरा है. इधर कुछ सड़कों पर व्यावसायिक प्रतिष्ठान में लगे लाइट से हल्की रोशनी दिखी गयी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel