पुरनहिया : थिसार गांव में पूर्व से चल रहे विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल सुरेश साह का इलाज शिवहर सदर अस्पताल में चल रहा है. घायल के फर्द बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें पंकज महतो सहित पांच नामजद एवं चार अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है.
श्री साह का आरोप है कि सोमवार की अहले सुबह करीब 4:30 बजे कोल्हुआ रोड में टहल रहा था. इसी बीच सभी अभियुक्त बाइक से आये और लाठी,डंडा एवं धारदार हथियार से हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. जिसके बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल शिवहर लाया गया. घटना का कारण पंचायत चुनाव के समय से चल रहे विवाद को बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आलोक में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.