शिवहर : विगत कई दिनों से जिले के तापमान में बढ़ोतरी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. शनिवार को तापमान 42 डिग्री को पार कर गया. सुबह से ही लग रहा था कि जैसे आसमान से आग बरस रहा हो.
भीषण गर्मी व उमस के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त रहा. माॅनसून की देरी ने धूप की तपीश और बढ़ा दिया है. जिसके कारण शनिवार को पारा 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. इस तरह यह शनिवार का दिन शिवहर के लिए सीजन का सबसे गर्म दिन रहा.भीषण गर्मी व लू से बचने के लिए लोग घरों से बाहर निकलने से भी परहेज करते रहे.
रोजमर्रा की सामान खरीदने के लिए लोगों को बाजारों में चेहरा ढ़क कर निकलते देखा गया. दोपहर के बाद सड़क पर सन्नाटा पसरा रहा. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त देखी गयी. लगातार हो रही बिजली कटौती के कारण व गर्मी से लोग काफी परेशान रहे.
पारा 41.5 डिग्री तक पहुंचा,अगले दो दिनों में अधिक गर्मी पड़ने की संभावना: शिवहर. डाॅ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विश्वविद्यालय पूसा स्थित मौसम विभाग की माने तो शनिवार को पारा 41.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. साथ ही अगले दो दिनों में अधिक गर्मी रहने की संभावना जतायी जा रही है. जबकि 18 से 19 जून को उत्तर बिहार के तराई जिलों में कहीं-कहीं एवं मैदानी इलाकों में एक से दो स्थानों पर गरज वाले बादल बनने के साथ तेज हवा या फिर आंधी के साथ हल्की वर्षा हो सकती है. इस दौरान तापमान 36 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना जतायी जा रही है.
न्यूनतम तापमान 25 से 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.हालांकि पूर्वानुमानित अवधि में औसतन आठ से 12 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से अगले दो दिनों तक पछिया हवा चलने के साथ बाद में पुरवा हवा चलने की संभावना जतायी जा रही है.
