शिवहर : जिला में बराबर लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है. इसके निदान के लिए गंभीर डीएम अरशद ने कई बार पत्र निर्गत कर बिजली विभाग को चेताया है. बावजूद इसके विभागीय पदाधिकारी सोये हुए हैं.
Advertisement
पावर ग्रिड को मिल रही 21 से 23 मेगावाट बिजली, फिर भी लो वोल्टेज की परेशानी
शिवहर : जिला में बराबर लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है. इसके निदान के लिए गंभीर डीएम अरशद ने कई बार पत्र निर्गत कर बिजली विभाग को चेताया है. बावजूद इसके विभागीय पदाधिकारी सोये हुए हैं. बताते चलें कि लॉ वोल्टेज की समस्या से निदान पाने के लिए विद्युत आपूर्ति को लेकर न्यू पुलिस […]
बताते चलें कि लॉ वोल्टेज की समस्या से निदान पाने के लिए विद्युत आपूर्ति को लेकर न्यू पुलिस लाइन के पास वर्ष 2016 में बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड द्वारा 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन का निर्माण किया गया. जिसका उद्घाटन सांसद रमा देवी के द्वारा किया गया.
सहायक परिचालक श्रवण कुमार ने बताया कि सीतामढ़ी या ढाका से 21 से 23 मेगावाट बिजली लेते हैं. जिला में सुबह पांच बजे से शाम छह बजे तक कम लोड रहता है. जबकि छह बजे शाम से रात्रि 10 बजे तक अधिक लोड बढ़ जाता है. उन्होंने बताया कि शिवहर सब स्टेशन को 10 से 12 मेगावाट, तरियानी सब स्टेशन को आठ से 10 मेगावाट एवं पिपराही सब स्टेशन को पांच से छह मेगावाट बिजली आपूर्ति करा रहे हैं. हालांकि इस पावर ग्रिड की क्षमता अधिक है.
परंतु जिला में बिजली की खपत कम है. फिर यह बात चौंकाने वाली है कि जब शिवहर जिला को 21 से 23 मेगावाट विद्युत की आपूर्ति की जाती है, तो शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बराबर लो वोल्टेज की समस्या क्यों रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement