नाली की सफाई व शहर को जलजमाव से मुक्त करने का डीएम ने दिया निर्देश
शिवहर : डीएम अरशद अजीज की अध्यक्षता में तकनीकी विभाग के पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें डीएम ने एनएन 104 के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि शिवहर बाजार में सड़क पर जलजमाव की समस्या का निदान सुनिश्चित करें.
उन्होंने कहा कि इसके लिए बच्चे हुए नाली का निर्माण एवं निर्मित नाली की सफाई कर पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करें. चेतावनी देते हुए डीएम ने कहा कि अगर बरसात में जल जमाव की समस्या बनी रही तो कार्यपालक अभियंता पर कार्रवाई तय है.डीएम ने कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल को निर्देश दिया कि शिवहर जीरोमाइल से पथ निर्माण व नाली निर्माण के कार्य में तेजी लाना सुनिश्चित करें. डीएम ने कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को निर्देश दिया कि निर्माणाधीन ज्यूडिशियरी र्क्वाटर में जो कार्य त्रुटिपूर्ण है.
उसे अविलंब ठीक कराना सुनिश्चित करें. साथ ही निर्धारित प्राथमिकता सूची के अनुसार सरकारी भवन के अनुरक्षण का कार्य प्रारंभ करना सुनिश्चित करें. वही विद्युत विभाग के अभियंता को निर्देश दिया गया कि जहां कही भी आंधी पानी के कारण तार पोल टूट गया है. या जर्जर है उसे अविलंब ठीक कराना सुनिश्चित करें. कहा गया कि शीघ्र विद्युत आपूर्ति को ठीक करावें. कहा कि नौ जून की आंधी पानी आयी थी. जिससे विधुत आपूर्ति बाधित हो गया था. किंतु आज तक ठीक नहीं किए जाने की शिकायत लोगों द्वारा उनके मोबाइल पर दी जा रही है. कार्यपालक अभियंता पीएचइडी को जल आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.
दाखिल खारिज के लंबित मामलों का 18 जून तक करें निबटारा
इधर डीएम के अध्यक्षता में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. जिसमें सभी सीओ को निर्देश दिया गया कि 18 जून 2019 तक दाखिल खारिज के लंबित मामलों का निष्पादन करें. कहा अपर समाहर्ता शिवहर इसकी समीक्षा करेंगे. कहा कि 30 जून 2019 के बाद भी अगर लंबित मामले पाए जायेंगे तो सीओ पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में अभियान बसेरा, प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना की भी समीक्षा की गई.
पुरनहिया बीडीओ का एक दिन का वेतन स्थगित:उधर बैठक में नल जल योजना की भी समीक्षा की गई. जिसमें निर्देश दिया गया कि 24 जून 2019 से जिला मुख्यालय में चार चार वार्ड का अभिश्रव,एमबी, इत्यादि लेकर वार्ड सदस्य, सचिव, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता एवं बीडीओ आयेंगे. वे अभिलेख की जांच कर अभिलेख संधारित करेंगे.इसका पर्यवेक्षण डीडीसी मो. वारिस खान करेंगे.
वही नल जल योजना की जांच नहीं करने के कारण बीडीओ पुरनहिया का एक दिन का वेतन काट दिया गया. डीएम ने चेताया कि बरसात के दिनों में कोई खुले में शौच करते पाया गया तो इसकी जिम्मेवारी बीडीओ की होगी. डीएम ने कहा कि सभी बीडीओ प्रधान मंत्री आवास योजना का प्रतिदिन आवास सहायक से भौतिक सत्यापन कराकर प्रतिवेदन भेंजे.
जिन आवास सहायक द्वारा आवासों का प्रतिदिन भौतिक सत्यापन नहीं किया जाता है. उसके विरुद्ध कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. वही मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना,प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा की गई. खान निरीक्षक को निर्देश दिया गया कि अवैध खनन व अवैध बालू की बिक्री पर रोक लगाना सुनिश्चित करें.