10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिचौलियों से रहें सावधान, योजना का उठाएं लाभ

डीएम अरशद अजीज ने लोगों से की अपील शिवहर : डीएम अरशद अजीज की अध्यक्षता में पिपराही प्रखंड अंतर्गत मीनापुर बलहा पंचायत स्थित पंचायत भवन में ग्राम शिविर का आयोजन किया गया. ग्राम शिविर में पदाधिकारियों द्वारा सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. इस दौरान आयुष्मान, भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, स्कॉलरशिप […]

डीएम अरशद अजीज ने लोगों से की अपील

शिवहर : डीएम अरशद अजीज की अध्यक्षता में पिपराही प्रखंड अंतर्गत मीनापुर बलहा पंचायत स्थित पंचायत भवन में ग्राम शिविर का आयोजन किया गया. ग्राम शिविर में पदाधिकारियों द्वारा सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी.
इस दौरान आयुष्मान, भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, स्कॉलरशिप योजना, श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी. डीएम ने लोगों से अपील किया कि इस योजना का लाभ लें.
डीएम ने साफ शब्दों में कहा कि बिचौलियों से सावधान रहें. इस तरह की किसी भी प्रकार की जानकारी मिलती है, तो प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को जानकारी दें. बिचौलियों पर कार्रवाई निश्चित तौर पर की जाएगी. ग्राम शिविर के दौरान कई लाभुकों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा शौचालय बना दिया गया है, किंतु प्रोत्साहन राशि का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है, जबकि जियो टैगिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.
डीएम ने नाराजगी प्रकट करते हुए बीडीओ पिपराही को शुक्रवार की शाम तक सभी लाभुकों को नियमानुसार भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. जिला पदाधिकारी ने आयुष्मान भारत जन धन योजना की लाभुकों की सूची एवं संबंधित अस्पताल की सूची मुखिया को उपलब्ध कराने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया.
कई व्यक्तियों द्वारा विकलांगता प्रमाण पत्र प्राप्त करने में हो रही कठिनाइयों से डीएम को अवगत कराया गया. जिला पदाधिकारी ने 15 जून को पिपराही प्रखंड में विकलांगता जांच शिविर आयोजित करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया.मौके पर मोहम्मद बारिश खान ,सिविल सर्जन धनेश कुमार सिंह, उत्पाद अधीक्षक विकेश कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें