तरियानी : फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने को लेकर तरियानी चौक पर ग्रामीणों ने शिवहर मुजफ्फरपुर पथ को जाम कर दिया. जिसके कारण घंटों आवागमन बाधित रहा. ग्रामीण एक व्यक्ति द्वारा फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने को लेकर आक्रोशित थे.
वे सभी दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे थे. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने राह चलते लोगों को भी परेशान करना शुरू कर दिया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर हल्का बल प्रयोग किया. उसके बाद जाम समाप्त हो गया.
इधर पुलिस ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. सूचना मिल रही है कि फेसबुक पर जून 2018 को आपत्तिजनक पोस्ट किया गया था. जिसका फेसबुक द्वारा रिन्यूअल किये जाने के कारण मामला सामने आ गया. जाम स्थल की तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए एसडीओ अाफाक अहमद एवं एसडीपीओ राकेश कुमार ने सड़क जाम की स्थिति का जायजा लिया.