पुपरी : थाना क्षेत्र के पुपरी गांव में मकान बनाने के लिए रंगदारी मांगे जाने को लेकर एक व्यक्ति को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. जख्मी का इलाज स्थानीय पीएचसी में कराया गया. इस संबंध में जख्मी प्रह्लाद मिश्र के आवेदन पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं, जिसमें गांव के ही आजाद कुमार मिश्र, रूपेश कुमार व दो अज्ञात व्यक्ति को नामजद किया गया है.
प्राथमिकी के मुताबिक प्रहलाद निंबू ले रहा था. उसी समय आरोपितों ने वहां पहुंचकर गाली-गलौज करने लगा. विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया. आरोपितों पर 50 हजार रुपया रंगदारी देने के साथ ही जिंदगी भर रुपया देने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है.