पुपरी : गाढ़ा गांव में दो व्यक्तियों के झगड़े को छुड़ाने गये एक व्यक्ति को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. इतना ही नहीं, पीड़ित व्यक्ति को एक कमरे में बंद कर दिया गया. जख्मी मो महफूज की लिखित शिकायत के आलोक में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी है. प्राथमिकी में गांव के ही मो रशीद, साजिद व साजिक समेत आधा दर्जन लोगों को आरोपित किया गया है.
प्राथमिकी के मुताबिक महफूज नमाज बढ़ने जा रहा था. उसी वक्त मस्जिद के पास रशीद व अब्दुल खैर के बीच झगड़ा हो रहा था. जिसे देखकर बीच-बचाव करने गये पीड़ित के साथ ही मारपीट कर दी गयी. पीड़ित ने आरोपितों पर 5200 रुपया भी छीन लेने का आरोप लगाया है.