शिवहर : समाहरणालय स्थित डीडीसी के कार्यालय कक्ष में मंगलवार को वीडीसी वारिस खान की अध्यक्षता में मनरेगा के अधिकारियों की बैठक हुई. इस दौरान बरसात के मौसम में होने वाले पौधारोपण के लिए कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया . डीडीसी ने बताया कि निजी और सरकारी भूमि पर पौधारोपण किया जाएगा .
इसके लिए स्थल चयन करने का निर्देश सभी पीओ को दिया गया है. बैठक में मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं को अविलंब पूरा करने का आदेश दिया गया. उन्होंने बताया कि कई योजनाएं अभी तक पूरा नहीं की गई है, कुछ भेजना है पूरा करने के बाद भी उसका माफी पुस्तिका दर्ज नहीं किया गया है .जिसके लिए सख्त दिशा निर्देश दिया गया है. बैठक में पिपराही प्रखंड मुख्यालय में मेंसोढा पंचायत कि अधूरे पड़े मनरेगा भवन की फाइलें की मांग की गई है .
डीडीसी ने पूछा कि किन परिस्थिति में इतने वर्षों से यह मनरेगा भवन अधूरा पड़ा है .उन्होंने कहा कि इसमें जो भी दोषी होंगे उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी .बैठक में ऑडिट कार्य भी पूरा करने का निर्देश दिया गया. मौके पर डीआरडीए के निदेशक रविंद्र कुमार पीओ पंकज कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे .