सुप्पी : प्रखंड क्षेत्र के ससौला गांव स्थित बीजेपी के नेता संतोष कुमार पाठक के आवास पर सोमवार को रीगा विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं के स्वागत में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार व संचालन मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार झा ने की. मौके पर सांसद रमा देवी ने रीगा विधानसभा के सुप्पी, रीगा व बैरगनिया प्रखंड के आम मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया. कहा, यह ऐतिहासिक जीत क्षेत्र के आम लोगों की है. इस कार्य के लिए एनडीए के समर्पित कार्यकर्ताओं की जितनी प्रशंसा की जाये कम होगी. बाद में सभी मुख्य कार्यकर्ताओं को पुष्प माला व केसरिया रंग के गमछा से सम्मानित किया गया.
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के चहुमुंखी विकास के लिए वे हमेशा प्रयासरत रही है व आगे और अधिक उत्साह के साथ कार्य करती रहेगी. चुनाव कार्य में विशेष सहयोग के लिए वरीय नेता श्री पाठक को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. मौके पर पूर्व विधायक मोतीलाल प्रसाद, सीमा जायसवाल, रामसोभित सिंह, शयमचंद्र सिंह, शिवेंद्र सिंह, लिपि विश्वास, ललीता देवी, रमायण साह, विनोद वालिया, प्रदीप कुमार, विजय प्रसाद, संजय झा, रूपक गुप्ता, नंदकिशोर सिंह व हेमंत मिश्रा, दीपलाल बघेला, मोहन सिंह, रामायण साह, रविराज गुप्ता व राजन पाठक समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
