शिवहर : एसडीओ आफाक अहमद ने जिले के बेलवा से लेकर दोस्तीयां कोपगढ़ से लेकर आगे तक बागमती नदी के दाहिने तटबंध का निरीक्षण किया.
Advertisement
बांध की सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट, किया निरीक्षण
शिवहर : एसडीओ आफाक अहमद ने जिले के बेलवा से लेकर दोस्तीयां कोपगढ़ से लेकर आगे तक बागमती नदी के दाहिने तटबंध का निरीक्षण किया. इस दौरान आवश्यक दिशा निर्देश बागमती विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को दिया है. एसडीओ ने कार्यपालक अभियंता राजेंद्र प्रसाद को दो टूक शब्दों में कहा कि बांध पर बने […]
इस दौरान आवश्यक दिशा निर्देश बागमती विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को दिया है. एसडीओ ने कार्यपालक अभियंता राजेंद्र प्रसाद को दो टूक शब्दों में कहा कि बांध पर बने रेनकट को शीघ्र दुरुस्त करावें. कार्यपालक अभियंता ने आवंटन के अभाव का हवाला देते हुए 15 जून के बाद रेनकट के मरम्मती कर लेने का आश्वासन दिया. इस दौरान एसडीओ ने पिछले वर्ष कमजोर स्थिति में रहे बेलवा, दोस्तीयां, कोपगढ़ में विभाग द्वारा कराएं गये बांध मरम्मती कार्य का भी जायजा लिया.
एसडीओ ने पिछले वर्ष जहां बांध मजबूत स्थिति में बांध था. उस स्थान को छोड़े जाने पर कार्यपाालक अभियंता को उसपर खास ध्यान रखने का निर्देश दिया. वही दोस्तीयां में कार्यस्थल से करीब दो सौ मीटर तक कार्य आगे तक किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया. एसडीओ ने कहा कि बांध पूरी तरह सुरक्षित है. जिला वासी को संभावित बाढ़ को लेकर भयमुक्त कहने की जरूरत है. प्रशासन बाढ़ से लोगों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट है. कहा कि जहां कही भी मरम्मती की जरूरत है. बाढ़ के पूर्व उसकी मरम्मती करा लेने का निर्देश बागमती विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को दिया गया है.
मालूम हो कि प्रभात खबर द्वारा सात जून को बेलवा में सड़क व बांध की मरम्मती नहीं हुई तो बाढ़ के चपेट में आ सकते है दर्जनों गांव शिर्षक खबर छापी थी. जिसका असर दिखा कि एसडीओ ने सभी बांधों का निरीक्षण किया. एसडीओ ने बताया कि निरीक्षण के बाद वे डीएम को प्रतिवेदन देंगे. जिसमें रेनकट के साथ बांध की स्थिति की जानकारी दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement