दुर्घटना को आमंत्रित कर रही हैं नगर पंचायत क्षेत्र की खुली नालियां
शिवहर : बदलते मौसम के कारण के साथ माॅनसून दस्तक देने वाला है. परंतु अब तक छोटे-बड़े नालों की सफाई कार्य नगर पंचायत द्वारा पूरा नहीं किया जा सका है.
शहर के बीच से गुजर रहे एनएच 104 मुख्य पथ के दोनों तरफ बनी नालियों में कई महीनों से कचरा भरा पड़ा है. कारण है कि शहर के सिनेमा हॉल रोड से खादी भंडार तक एनएच निर्माण एजेंसी द्वारा जैसे-तैसे मनमाने तरीके से सड़क व नाला का निर्माण कराया गया. परंतु नालियों का स्लैब आठ फिट तो कहीं 10 से 11 फिट तक ढ़ाल दिया है. जिससे सफाई कर्मी को नाला साफ करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पिछले कई महीनों से नाला की सफाई नहीं होने से कई जगहों पर नाला टूट कर या फिर ओवरफ्लो होकर गंदे पानी सड़क पर ही फैलने लगे है. जिससे आम राहगिरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. हालांकि माॅनसून को नजदीक आता देख नगर प्रशासन ने यह दावा कर रही है. शहर के अंदर विभिन्न वार्डों में नगर पंचायत के सफाई कर्मियों द्वारा नाला साफई कार्य किया जा रहा है.
नगर पंचायत क्षेत्र में जल निकासी बनी है समस्या: शिवहर. नगर पंचायत क्षेत्र में जल निकासी की बहुत बड़ी समस्या है. अगर माॅनसून में जोड़दार वर्षा हुई तो शहर के कई इलाका जलमग्न हो जाएगा. शहर के रजिस्ट्री चौक स्थित ब्लॉक रोड से शंकर चौक जाने वाली सड़क पर पानी के बहाव से खतरनाक गड्ढे बने हैं.
नाला निर्माण नहीं होने के कारण प्रतिदिन गड्ढे में दुर्घटनाएं हो रही है.वहीं पेट्रोल पंप स्थित वार्ड 9 से कर्मचारी भवन होकर थाना रोड में जाने वाली सड़क बीच नाला निर्माण कराया गया, लेकिन स्लैब नहीं रखे जाने के कारण बराबर छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती है. जिसको लेकर कई बार स्थानीय लोगों ने नाला सफाई करने व स्लैब डालने के लिए सड़क जाम कर विरोध जताया था.
लेकिन अब तक न तो नाला सफाई कराया गया और न ही नाले पर स्लैब डाला गया. थाना रोड स्थित मसजिद के पास जर्जर नाला के सड़क भी धंस गया है. जिसके वजह से सड़क पर वाहनों के परिचालन में काफी परेशानी हो रही है. लेकिन इन समस्याओं से निबटने के लिए कोई भी अधिकारियों का ध्यान नहीं है.
ब्रह्मस्थान चौक स्थित मंदिर के पास कचरा से एनएच 104 का नाला जाम पड़ा है. वहीं जीरोमाइल चौक स्थित एयरटेल एजेंसी के पास नाला जाम होने से सड़क पर फैल रहे नाला के गंदा पानी से दुकानदार परेशान हो रहे हैं. यही हाल है शहर के विभिन्न वार्ड के गली मोहल्ले की है. जहां छोटे-बड़े नालियों की सफाई नहीं होने के कारण सड़क पर जलजमाव की स्थिति बनी रहती है.
