घात लगाये अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
शिवहर : नगर थाना क्षेत्र के सुगिया कटसरी गांव में घात लगाये अपराधियों ने दो व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया. घायलों में सुगिया कटसरी नया टोला निवासी 35 वर्षीय सोने लाल साहनी एवं करीब 25 वर्षीय इंद्र देव साहनी का नाम शामिल है.
परिजनों द्वारा घायलों को इलाज के लिए पुराना सदर अस्पताल लाया गया. जहां से उसे एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि सुगिया कटसरी में जगन्नाथ झा के घर के पास घात लगाये अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. घटना का कारण पूर्व से चला आ रहा विवाद बताया जा रहा है.
एसडीपीओ राकेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. घटना का कारण पुराना रंजिश है. वहीं घटनास्थल पर तीन गोली का खोखा ग्रामीणों ने देखा है.समाचार लिखे जाने तक मौके पर पुलिस नहीं पहुंची थी.