शिवहर : शहर वासियों को इन दिनों सुबह हो या शाम हर समय जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. शहर के बीच से होकर गुजरने वाली एनएच 104 अतिक्रमण के कारण इतनी सिकुड़ गयी है. शहर में लोगों को पैदल भी चलना काफी मुश्किल हो गया है.
शहर में प्रतिदिन लगभग सभी सड़कों पर सैकड़ों छोटे-बड़े वाहनों का परिचालन होता है. जहां अतिक्रमणकारियों का कब्जा रहता है. सुबह होते ही शहर के सड़कों पर दुकानें सज जाती है. उन सड़कों पर वाहनों के परिचालन में काफी परेशानी होती है. साथ ही जाम की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है.
ऐसे में वाहन दौड़ने के बजाय रेंगते नजर आते हैं. हालांकि जाम की समस्या से निबटने के लिए नगर प्रशासन हो या जिला प्रशासन कई बार अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अभियान भी चलाया गया. किंतु अब तक इस जाम की समस्याओं को जड़ से मिटाने में कभी भी सफल साबित नहीं हुआ है.जिसका कारण यह है कि अतिक्रमणकारियों ने कई सालों से पूरे शहर को जाम के जाल में कैद कर रखा है.
दुकानों के बाहर लगे वाहन जाम की समस्या को करते हैं आमंत्रित: शिवहर. शहर के सिनेमा हॉल रोड, ब्लॉक रोड, ब्रह्मस्थान चौक, गुदरी बाजार रोड, गांधी चौक, राजस्थान चौक से पेट्रोल पंप रोड, जीरोमाइल चौक एवं थाना रोड से लेकर अन्य सड़कों पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा इस कदर बढ़ गया है कि वाहनों का परिचालन बेहतरीन तरीके से नहीं हो पाता है. शहर की हालत यह है कि वाहन को पांच मिनट की दूरी के लिए सड़क पर रेंगते-रेंगते चलना पड़ता है. कारण है कि ज्यादातर दुकानों के सामने सड़क पर एक और दुकान लगाने या फिर वाहन को खड़ी करने की सिलसिला चली आ रही है.
हालांकि शहर के नामी/गिरामी व ब्रांडेड कंपनियों के दुकान तो बिल्डिंग में ही रहता है, लेकिन दुकानदार अपने दुकान की सामान को सड़क पर सजा कर लगाया जाता हैं. जबकि शहर के बिसहर महारानी स्थान से सिनेमा हॉल रोड होते हुए जीरोमाइल चौक तक सड़क पर दो पहियां वाहन व टेंपो चालकों की भीड़ रहती है, तो गुदरी बाजार के पास लगे दो पहिया वाहन व ठेला पर सजे दुकान जाम की समस्या को उत्पन्न करते हैं.
लोगों की जागरुकता से ही समाधान होगा: शिवहर. जब तक शहर अतिक्रमण मुक्त नहीं होगा. तब तक शहर जाम की समस्या से मुक्त नहीं होगा. शहर को स्वच्छ व स्वस्थ्य बनाने को लेकर लोगों में जागरुकता की काफी कमी देखी जाती है.
नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया. जो प्रभावी साबित नहीं हो पाया है. ऐसे में जाम की समस्या से निबटारा के लिए शहर के लोगों को भी आगे आना होगा.
