पुरनहिया : जिला अभियंत्रण विभाग के तत्वावधान में अभिराजपुर बैरिया पंचायत के मध्य विद्यालय बैरिया पश्चिमी के प्रांगण में मुखिया रूबी देवी एव कोल्हुआ ठीकहां पंचायत के पंचायत सरकार भवन में मुखिया योगेंद्र साह की अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन किया गया. जल संरक्षण, संचयन, वृक्षारोपण तथा तालाब का जीर्णोंद्धार आदि विषयों पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुखिया श्रीमती देवी ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए आम लोगों को जागरूक होने की जरूरत है.
राज्य सरकार के इन बहुद्देशीय योजना के लिए सार्वजनिक जगहों पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण को संरक्षित किया जा सकता है. कार्यक्रम में सार्वजनिक जगहों पर स्थित तालाब के जीर्णोंद्धार से सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर बल दिया.
कार्यक्रम में पंचायत रोजगार सेवक सतीश कुमार मिश्रा ने विभाग के बहुद्देश्यीय कार्यक्रम के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी. इस अवसर पर पंचायत के वार्ड सदस्य के अलावे प्रमोद कुमार सिंह, रजनीश कुमार सिंह, राकेश कुमार, शिव नारायण सिंह, मनोज कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.