शिवहर : दवा विक्रेता संघ शिवहर की बैठक शुक्रवार को पांडे मार्केट में जिला अध्यक्ष सैफुल इस्लाम की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान एक जुलाई को होने वाले कार्यक्रम की सफलता के लिए विचार-विमर्श किया गया. जिला उपाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने बताया कि बैठक में आगामी एक जुलाई को विभिन्न मांगों को लेकर जिला मुख्यालय में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने तथा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया.
मौके पर सचिव नवल किशोर चौधरी, कोषाध्यक्ष रामचंद्र गुप्ता, राधाकांत गुप्ता, मनोज कुमार, देवव्रत आर्य, मेघनाथ कुमार, राकेश कुमार सिंह जितेंद्र यादव, सुरेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार, रामबाबू चौधरी राजू वर्मा, विजय चौधरी, मो. नसीम सहित अन्य दवा व्यवसायी मौजूद थे.