शिवहर : शहर के गुदरी बाजार स्थित जमा मसजिद में शुक्रवार को चौथे व आखिरी अलविदा जुमा की नमाज बाअकीदत अदा किया गया. इस अवसर पर मस्जिद के मुतवल्ली (व्यवस्थापक) मो. हुसनैन ने कहा कि यह जमा मसजिद सात सौ वर्ष पुराना है. शिवहर राजा के द्वारा ही निर्माण कराया गया था.
Advertisement
अदा की अलविदा जुमे की नमाज
शिवहर : शहर के गुदरी बाजार स्थित जमा मसजिद में शुक्रवार को चौथे व आखिरी अलविदा जुमा की नमाज बाअकीदत अदा किया गया. इस अवसर पर मस्जिद के मुतवल्ली (व्यवस्थापक) मो. हुसनैन ने कहा कि यह जमा मसजिद सात सौ वर्ष पुराना है. शिवहर राजा के द्वारा ही निर्माण कराया गया था. वहीं अलविदा जुमा […]
वहीं अलविदा जुमा की नमाज को लेकर सुबह से ही रोजेदारों को बैठने के लिए मस्जिद में मुतवल्ली के द्वारा पूरी तैयारी किया गया.अलविदा जुमे का नमाज पढ़ने के लिए बुजुर्गों, जवानों के साथ-साथ बच्चों में भी खास उत्साह देखा गया. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रोजेदारों की भीड़ अलविदा जुमा का नमाज पढ़ने के लिए देखी गयी.
इस दौरान मस्जिद के मुतवल्ली द्वारा मस्जिद परिसर व छतों पर तिरपाल बिछाया गया. नमाज के दौरान धूप से बचने के लिए छत पर टेंट का भी व्यवस्था किया गया था. जहां आखिरी जुमे का अलविदा नमाज पढ़ा गया. साथ ही भीड़ को देखते हुए सड़क पर चादर बिछाकर रोजेदारों ने अलविदा जुमा का नमाज अदा की.
इस अवसर पर जामा मसजिद के इमाम मौलाना मो.इस्माइल कादरी ने कहा कि रमजान के आखिरी जुमा को अलविदा या जुमातुल विदा भी कहते हैं. वैसे तो इस माह के हर दिन की अहमियत है.मगर अलविदा जुमा का महत्व सबसे अधिक माना गया है. उन्होंने कहा कि रमजान में रोजेदारों ने जिस प्रकार आपसी भाईचारे को बनाये रखा और समाज को एकजुट किया. वैसे ही आगे भी करते रहें.
बड़े खुशनसीब हैं वे रोजेदार, पूरे रमजान में जिसने निभाया अपना फर्ज: शिवहर. रमजान के पवित्र महीना में शुक्रवार को सुबह से ही प्रखंड से लेकर शहर के तमाम मसजिदों में अलविदा जुमा की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गयी. इस दौरान शहर के थाना रोड स्थित तीन तल्ला छोटी मस्जिद में डीएम अरशद अजीज, डीडीसी वारीस खान, एसडीओ मो.आफाक अहमद समेत दो हजार से अधिक रोजेदारों ने अलविदा जुमा का नमाज अदा किया गया. अलविदा जुमा के नमाज अदा करने से पूर्व रोजेदारों ने वजु खाना में हाथ व पैर धोकर शुद्ध एवं पवित्र मन से नमाज अदा की.
इस अवसर पर रोजेदारों ने शिवहर जिला से लेकर पूरे देश में अमन व शांति की दुआ मांगी है. मसजिद के इमाम मौलाना मुमताज आलम ने रोजेदारों से कहा कि इस पवित्र रमजान के महीने में बड़े ही खुशनसीब है. वे रोजेदार हैं, जिसने पूरे रमजान में पाक होकर अपना फर्ज निभाया है. रोजेदार जो भी छोटी बड़ी गुनाह किये है. उस गुनाहों को अल्लाह ताला माफ करेंगे. वहीं तीन तल्ला छोटी मस्जिद के मुतवल्ली इस्तयाक अहमद खान ने बताया कि वर्ष 1942 में स्व.इजहार अहमद खान ने भूमि दान कर मस्जिद का निर्माण कराया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement